प्रमुख बंदरगाहों के लिए ड्रैजिंग दिशा-निर्देश 2020 के मसौदे पर आमंत्रित की गईं टिप्पणियां
नई दिल्ली । बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने प्रमुख बंदरगाहों के लिए जारी तलमार्जन (समुद्र तल की सफाई) दिशा-निर्देश के मसौदे पर टिप्पणियां आमंत्रित की हैं। यह मसौदा हितधारकों के साथ सलाह मशविरे के बाद तैयार किया गया है।
दिशा-निर्देश का मसौदा मंत्रालय की वेबसाइट पर नीचे दिए गए लिंक पर देखा जा सकता है।
सभी प्रमुख बंदरगाहों को अपनी ड्रैजिंग (तलमार्जन) परियोजनाओं को कम लागत में और तय समय में पूरा करना सुनिश्चित करने के लिए इन दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा।