कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी

नई दिल्ली । कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 18,621 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कल बुधवार को संक्रमण के 13,136 नए मामले सामने आए थे। वहीं गुरुवार को
मामले बढऩे के बाद देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढक़र 1.03 के पार पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,621 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढक़र 1,03,5,950 हो गई है। वहीं इस दौरान 194 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी गई जान के बाद देशभर में यह संख्या जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढक़र 1,50,373 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढक़र 1,00,16,10 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 17,72 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 2,25,104 हो गई है। पिछले एक दिन में पहली बार ऐसा हुआ कि सक्रीय मामलों की संख्या घटने के बजाए 621 बढ़ी है। बुधवार को सक्रीय 2,24,483 का अस्पताल में इलाज चल रहा था। आंकड़ों के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढक़र 96.1 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। वहीं आईसीएमआर के अनुसार, छह जनवरी तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 17,84,00,95 है। इसमें से 9,37,50 नमूनों का सोमवार को परीक्षण किया गया था।
सक्रिय मामलों में भारत 10वें नवंबर पर
दुनियाभर में 8.68 करोड़ से अधिक लोग वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 18.75 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना से सर्वाधिक देशों में अमेरिका शीर्ष पर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत है। कोविड के सक्रिय केस को लेकर दुनिया में भारत 10वें स्थान पर है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। जबकि कोरोना से मौतों के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे नबंर पर है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *