यूपी में शीतलहर का प्रकोप : आज और कल पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पारा जा सकता है शून्य से नीचे

कश्मीर-उत्तराखंड में हो रही बर्फ बारी का मैदानी इलाकों में असर
सोमवार को कई जिलों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री से लेकर शून्य डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अभी तक लोग शीतलहर का प्रकोप झेल रहे थे। लेकिन अब पाला भी कहर बरपाएगा। कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फ बारी को देखते हुए मौसम विभाग ने रविवार व सोमवार के मौसम के लिए ‘कोल्ड ड़े अलर्ट जारी कर जनता को ठंड एवं कोहरा व पाले से आगाह किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार व सोमवार को कई जिलों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर शून्य डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है जबकि कई अन्य जिलों में इन दो दिनों के दौरान शीतलहर चलने और घना कोहरा पडऩे के आसार हैं।
कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी का मैदानी इलाकों पर असर
कश्मीर में बर्फ बारी और बढ़ गयी है। इसकी वजह से प्रसिद्ध ड़ल झील के साथ-साथ कई इलाकों में पानी के स्रोत जम गए हैं। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि गत रात न्यूनतम तापमान में और गिरावट एवं उसके शून्य से भी कई डिग्री सेल्सियस नीचे चले जाने से शीतलहर का प्रकोप और बढ़ गया है। इसका सीधा असर उत्तर प्रदेश पर पड़ रहा है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र की चेतावनी के अनुसार रविवार व सोमवार को प्रदेश के अलीगढ़ आगरा हमीरपुर बिजनौर अमरोहा रामपुर बरेली बहराइच श्रावस्ती हरदोई गोण्ड़ा बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर कानपुर नगर सुलतानपुर अयोध्या रायबरेली अमेठी बाराबंकी वाराणसी और सोनभद्र में शीतलहर चलेगी।

UP Weather Alert: यूपी में शीतलहर का प्रकोप, अगले 48 घंटे जारी रहेगा ठंड का  सितम
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र की चेतावनी के अनुसार रविवार व सोमवार को लखनऊ शाहजहांपुर शामली मुजफ्फरनगर मेरठ गौतमबुद्धनगरग् गाजियाबाद बिजनौर अमरोहा मुरादाबाद रामपुर बरेली पीलीभीत शाहजहांपुर लखीमपुर खीरी बहराइच श्रावस्ती हरदोई बलरामपुर गोण्ड़ा सिद्धार्थनगर बस्ती संतकबीरनगर महराजगंज कुशीनगर गोरखपुर देवरिया कानपुर नगर बाराबंकी रायबरेली अमेठी अयोध्या सुलतानपुरग्अम्बेड़करनगर वाराणसी जौनपुर आजमगढ़ मऊ व बलिया में शीतलहर व घना कोहरा पडऩ़े के आसार हैं।
अलीगढ़ रहा सबसे ज्यादा ठंडा
शनिवार को प्रदेश में दिन के समय सबसे कड़़ाके की ठंड़ अलीगढ़ में पड़़ीग् जहां अधिकतम पारा 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह सामान्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस नीचे था। इसके अलावा गोरखपुर वाराणसी सुलतानपुर मेरठ बरेली व बहराइच में दिन का अधिकतम पारा 6 डिग्री तक गिरा। शुक्रवार रात को प्रदेश में चुर्क सबसे ठंड़ा जिला रहाग् जहां न्यूनतम पारा 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकाडऱ् हुआ जो सामान्य से 6.2 सेल्सियस नीचे था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed