देश में पहली बार कोरेाना के सक्रिय मामले कुल मामलों के 2 प्रतिशत से कम

नयी दिल्ली .देश में कोरोना के दैनिक नए मामलों में तेजी से गिरावट का दौर जारी है और इसी के साथ-साथ सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की जा रही है। पहली बार, कुल पुष्टि वाले मामलों में से सक्रिय मामलें 2 प्रतिशत (1.98 प्रतिशत) से नीचे दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 15,144 दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं। देश के सक्रिय मामलों की संख्‍या में 2,08,826 तक गिरावट हुई है। इसी अवधि के दौरान 17,170 नए रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं। स्‍वस्‍थ हुए मामलों की संख्‍या अब 96.58 प्रतिशत पर पहुंच गई है। कुल स्‍वस्‍थ हुए मामले 10,196,885 है। सक्रिय मामले 99,88,059 हैं। दस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में नए स्‍वस्‍थ हुए मामले 80.53 प्रतिशत हैं।
पिछले 24 घंटों में केरल ने एक दिन में 5,011 नए स्‍वस्‍थ हुए मामलों के साथ सर्वाधिक संख्‍या में रिकवरी दर्ज की है। इसके पश्‍चात् महाराष्‍ट्र में 3,039 रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं जबकि उत्‍तर प्रदेश में 930 रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं। आठ राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों से नए मामलों का 81 प्रतिशत है।
केरल में 5,960 दैनिक नए मामलों के साथ सर्वाधिक मामले दर्ज होना जारी है। इसके बाद क्रमश: महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु में 2,910 और 610 नए मामले दर्ज हुए हैं। देश में प्रतिदिन होने वाली मौतो में भी निरंतर कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 23 दिनों में भारत में दैनिक मृत्‍यु 300 से कम दर्ज की गई हैं।
इसी अवधि में छह राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों से 181 मृत्‍यु के मामले अर्थात् 66.30 प्रतिशत दर्ज किए गए हैं। महाराष्‍ट्र में 52 मृत्‍यु दर्ज की गई है जबकि केरल में 27 और पश्चिम बंगाल में मृत्‍यु के 15 नए मामले दर्ज हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *