सडक़ पर खड़़ी हाईवा से गैस टैंकर टकराया,गैस कटर से काटकर निकाला गया चालक को बाहर
रायपुर। बिना संकेत लगाए बीच सडक़ में खड़ी हाईवा से कैप्सूल वाहन टकरा जाने की वजह से कैप्सूल वाहन का चालक केबिन में फंस गया। गैस कटर व जेसीबी वाहन की मदद से उसे बाहर निकाल इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रिजवान टायर टाटीबंध निवासी मोहम्मद रिजवान 26 वर्ष ने मंदिरहसौद रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 16 जनवरी 2021 को पता चला कि सेरीखेड़ी ओवरब्रिज एनएच 53 में गैस टैंकर क्रमांक एमपी 04 एचई 9830 का चालक रवि साव पिता परिमल साव निवासी गिरीडीह झारखण्ड रायपुर की ओर से आ रहा था तभी बिना संकेत बीच सडक़ में हाईवा क्रमांक सीजी 04 एलएम 6715 खड़ी हाईवा से टकरा जाने की वजह से वह केबिन में फंस गया। जिसकी सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर प्रार्थी गैस कटर से केबिन काटकर व जेसीबी एवं लोगों के मदद से बाहर निकाला। एक्सीडेन्ट में गैस टैंकर चालक रवि साव के चेहरा व हाथ-पैर में चोट लगने पर उसे 108 वाहन के माध्यम से मेकाहारा अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती किया गया है। घटना की शिकायत 17 जनवरी को थाने में दर्ज करायी गई है। पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन सडक़ में बिना संकेत लगाए खड़ी करने के जुर्म में धारा 283,337 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।