आयुष्मान भारत में कार्यरत अधिकारी के खाते से ऑनलाईन 59 हजार 3 सौ की ठगी

फ्लाईट की टिकिट केंसल कराने के दौरान हुआ ठगी
रायपुर । फ्लाईट की टिकिट केंसल कराने के दौरान ऑनलाईन एकाउन्ट से 59 हजार 3 सौ रुपये की ठगी करने की रिपोर्ट पुरानीबस्ती थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जैतूसाव मठ के पीछे बनियापारा रायपुर निवासी यज्ञेश श्रीवास्तव 47 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी वर्तमान में लखनऊ में वित्तीय सलाहकार जर्मन एजेन्सी के माध्यम से स्टेट हेल्थ एजेन्सी आयुष्मान भारत में कार्यरत है। 18 जनवरी को लखनऊ जाने के लिये फ्लाईट का टिकिट बुक कराया था। अपरिहार्य कारणों से नही जा सका। जिसके चलते टिकिट केंसल कराने के लिये गुगल पर सर्च कर माय ट्रिप कस्टमर केयर नंबर 9093694930 पर काल किया। नंबर बिजी बताया जिसके बाद 7992481122 मोबाईल नंबर से कॉल आया व कॉल करने वाले ने मेक माई ट्रिप से बोलने की बात कहकर अपनी समस्या बताए कहा। जिस पर टिकिट केसिंल करने की बात कहने पर पीएनआर नंबर पूछा व एनीडेस्क डाउनलोड करने कहा एवं के्रडित कार्ड से 10 रुपये का पेमेन्ट करने पर एकाउन्ट में रुपये वापस आने की जानकारी दी। जिसके बाद उसके द्वारा बताए प्रोसेस करने पर प्रार्थी के सेविंग एकाउन्ट से 29 हजार रुपये एवं के्रडिट कार्ड से 30 हजार 3 सौ रुपये इस तरह से कुल 59 हजार 3 सौ रुपये खाते से ट्रांसफर होने का एसएमएस आ गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात मोबाईल फोन धारक के खिलाफ धार 420 के तहत ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *