गर्ल फ्रेन्ड केआशिक की युवक ने कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर । गर्ल फ्रेन्ड के साथ दूसरे युवक को घुमता देख चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार खमतराई थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक ने एमसाई नाम व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक मोहल्ले के एक युवती से प्रेम प्रसंग था। उसी युवती से कोच्चि नामक आरोपी भी प्यार करता है,घटना के समय युवती के साथ एम साई को घुमता देख आरोपी आक्रोश में आकर युवक को चाकू मारकर हत्या कर दिया। घटना के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंच लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज जांच में जुटी है।