Ravindra Jadeja: IPL 2022 अभी तक बहुत अच्छा चल रहा था इन साल नए टीमों के साथ नए खिलाड़ियों को भी भरपूर मौका मिला है।
मुंबई और चेन्नई का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
वहीं मैच के शुरुआत मे ही चेन्नई मे बड़ा बदलाव हुआ था जहा धोनी ने CSK की कमान Ravindra Jadeja को शौंप दी थी।
UAE राष्ट्रपति शेख खलीफा का निधन, 40 दिन का राष्ट्रीय शोक
फिर कुछ मैचो के बाद धोनी वापस से कप्तान बन गए।
RCB के खिलाफ मैच मे जडेजा को पसली पर चोट लगने के कारण मैच से बाहर होना पड़ा फिर अचानक उन्हे
IPL 2022 से बाहर कर दिया गया ।
ऑफिसियल बयान के मुताबिक CSK ने कहा है की वे उन्हे पसली के चोट के कारण बाहर कर रहे है।
पर इस बयान से फैंस खुस नहीं है न ही वो इस बात को सच मान रहे है।
क्योकि इंस्टाग्राम मे CSK के अधिकारित पेज से जडेजा को अनफ़ॉलो कर दिया है।
फैंस का कहना है की यह धोनी और csk ने जडेजा को निकलवाया है।
देखिये कैसे सज रहा है महाकाल का दरबार | CHHATTISGARH NEWS | EKADASHI SPECIAL | JANDHARA24
CSK management & dhoni played cheap politics with #Jadeja😡first dhoni made him scapegoat captain to blamed for worst season,then sacked him from captain in just 8 matches,then Dhoni criticised his captaincy,then #CSK unfollowed him & now sacked from IPL😡BEST PLAYER but insulted
— Mittul Bakshi (@Mittul_253) May 11, 2022
रवींद्र जडेजा 10 साल से चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे हैं। हाल ही में CSK ने सर जडेजा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया।
CSK ने ट्वीट कर जानकारी दी की अब आगे जडेजा नहीं खेल पाएंगे ।
“आधिकारिक घोषणा:
चोट के कारण जडेजा बाकी आईपीएल से बाहर हो जाएंगे। हमारे जादूगर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना!
@imjadeja”
📢 Official Announcement:
Jadeja will be missing the rest of the IPL due to injury. Wishing our Jaadugar a speedy recovery! @imjadeja
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 11, 2022