हत्या करने की नियत से युवक के पेट पर चाकू से वार, चाकू फंसा, अतड़ी बाहर , आरोपी फरार
रायपुर। हत्या करने की नियत से युवक को चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर देने की रिपोर्ट डीडीनगर थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शांति विहार कालोनी डगनिया डीडीनगर निवासी रामायण सिंह राजपूत 50 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी के बेटा आकाश राजपूत को 17 जनवरी को रात 8 बजे किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो रहा था तभी युगल किशोर साहु 25 वर्ष ने निवासी डगनिया साहुपारा डीडीनगर ने चाकू निकालकर हत्या करने की नियत से उसके पेट में मारकर फरार हो गया। जिसके चलते चाकू आकाश राजपूत के पेट का अतड़ी बाहर निकल गया व चाकू पेट में फंस गया। निखिल यादव व अश्वनी यादव गंभीर हालत में युवक को गायत्री अस्पताल में भर्ती किये है जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध कायम कर उसकी गिरफ्तारी में जुटी है।