सड़क़ हादसे में भाजपा नेता की मौत,स्कार्पियों चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
रायपुर। रोड एक्सीडेन्ट में बीजेपी नेता के मौत मामले में पुलिस ने स्कार्पियों चालक के खिलाफ धारा 304 ए 279 के तहत मर्ग कायम कर अपराध दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार डा.अंबेडकर नगर केडिया बाल्टी कारखाने के पास रायपुर निवासी शैलेष बडगे 52 वर्ष ने गुढिय़ारी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 17 जनवरी को 10.45 बजे प्रार्थी अशोकनगर बुद्ध विहार से अपने घर अंबेडकरनगर जा रहा था तभी सुनील दूबे 36 वर्ष पिता दिनबंधु दूबे निवासी विकाशनगर गुढि़य़ारी अपनी एक्टीवा क्रमांक सीजी 04 एमएक्स 9541 भारत माता चौक की तरह जा रहा था ,उसी समय तेज रफ्तार स्कार्पियों वाहन क्रमांक सीजी 04 एलडब्लू 8666 के चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक सुनील दूबे को जोरदार ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया। इसके चलते उसे सिर व शरीर के अन्य हिस्सों गंभीर चोट लगा। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने स्कार्पियों चालक को पकड़ सुनील दूबे को अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी सुयश अस्पताल मृतक को छोडक़र स्कार्पियों लेकर फरार हो गया।