शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. प्रेमिका की बेवफाई और बेइज्जती का बदला लेने के लिए प्रेमी ने प्रेमिका को ही मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं प्रेमिका का सिर भी धड़ से अलग कर दिया. अपना गुनाह छिपाने के लिए उसका एक हाथ भी काटकर ले गया, क्योंकि हाथ में प्रेमी का नाम लिखा हुआ था. पुलिस ने आज आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल पूरा मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के देवगढ़ गांव का है, जहां के रहने वाले व्यापारी शिवदयाल प्रजापति का लल्ली बाई धौलिया के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. वो शादीशुदा था, बावजूद इसके प्रेमिका को दूसरी पत्नी की तरह रखा हुआ था. इस बीच दोनों के बीच विवाद हो गया.
विवाद इतना बढ़ा कि 15 मई को प्रेमिका से बेवफाई और अपमान का बदला लेने के इरादे से उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद प्रेमिका का सिर भी कमल कर दिया. प्रेमिका के हाथ में उसका नाम लिखा था, ताकि वह फंस न जाए. इसलिए अपराध छिपाने के लिए उसका हाथ भी काट ले गया. उसके बाद शव को पास के खेत में स्थित एक कुएं में फेंक दिया.
इसी बीच 13 दिन बाद शव कुएं में मिला. जिसकी पहचान लल्ली बाई धौलिया के रूप में हुई. तब जाकर पुलिस ने उसके प्रेमी शिवदयाल प्रजापति से पूछताछ की. तब जाकर उसने पूरा राज खोल दिया. जैतपुर पुलिस ने आरोपी शिवदयाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
- कला और संस्कृति खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- सियासत की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- संपादकीय पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक