गोल्डी गजोरिया,सरगुजा। जिले के उदयपुर के ग्राम जीवलिया से बड़ी खबर सामने आई है. एक साथ दो सगी बहनों की पानी में डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों बहने नहाने के लिए गई थी. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.
मिली जानकारी के अनुसार 8 वर्षीय काव्या और उसकी 7 वर्षीय छोटी बहन अपने परिजनों के साथ 26 मई को पास के गांव में शादी समारोह में गए थे. इसी दौरान दोपहर को दोनों बहनें बिना बताए कहीं चले गई. जिसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. देर रात तक दोनों बच्चों का कहीं पता नहीं चला.
आज सुबह जब कुछ लोग गांव के ही पास छोटे बांध में नहाने पहुंचे, तो देखा कि दो बच्चियों की लाश पानी में तैर रही है. ये दोनों नहाने के लिए गई थी. जिसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस और बच्चों के परिजनों को दी. बच्चों की मौत की खबर सुनकर परिजन के पैरों तले जमीन खिसक गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची औऱ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं दो सगी बहनों की मौत की सूचना जैसे ही गांव में फैली, वैसे ही पूरे गांव में मातम पसर गया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
- कला और संस्कृति खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- सियासत की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- संपादकीय पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक