महापौर के प्रयास से 29 लाख की लागत से विभिन्न विकास कार्य किया जाएगा सेक्टर 4 में भूमिपूजन
भिलाई । सेक्टर 4 में आज भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि देवेंद्र यादव के आतिथ्य में भूमि पूजन किया गया यहां महापौर के प्रयास से 29 लाख की लागत से विभिन्न विकास कार्य किया जाएगा! कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए महापौर देवेंद्र यादव ने कहा कि मैं आप सभी का आभार सम्मान करता हूं। सभी का स्वागत करता हूं। आज मेरे महापौर के कार्य काल का अंतिम दिन है और मुझे इस बात की खुशी है कि जिस क्षेत्र में यह कहा जाता था कि आज तक कोई काम कभी हुआ नहीं। वहाँ भी हमने कई विकास कार्य किये है। आप सभी माताओं और लोगों के मार्गदर्शन में आज भी बड़ा काम हो रहा है। पेवर ब्लॉक सडक़ों के दोनों तरफ लगाए जाएंगे तो स्थल बहुत सुंदर हो जाएगा। इस अवसर पर तुलसी साहू, अंतावसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, महापौर परिषद की सदस्य सुभद्रा सिंह, एल्डरमैन नरसिंहनाथ, पूर्व पार्षद सौरभ दत्ता, पार्षद राजेश चौधरी, पार्षद इंदिरा वर्मा सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।